नहीं रहे मामा…. शिवराज सिंह चौहान

भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित कर दिया है…..

पिछले 18 वर्षों से लोगों के बीच मामा के नाम से लोकप्रिय रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं होंगे

पिछले 4-5 महीनों से बंगला 74 को लगातार सजाया जा रहा था, जिसके बाहर बोर्ड लगा हुआ था शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश) और मध्यप्रदेश में भारी बहुमत मिला इससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार भी मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह चौहान का ही नाम आयेगा

लेकिन अब बाजी पलट चुका है, बीजेपी के विधायक दल के बैठक में सर्वसम्मति से अपने दल का नेता चुन लिया है

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर मोहनलाल यादव शपथ लेंगे उनके साथ राजेन्द्र शुक्ला और‌ जगदीश देवड़ा उप-मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे

जानिए कौन हैं मोहनलाल यादव ( संक्षिप्त जीवन परिचय)

मोहनलाल जी का जन्म मध्यप्रदेश के उज्जैन में 25 मार्च 1965 को हुजा, पूनमचंद यादव और लीलाबाई यादव के घर में हुआ, इनके जीवन साथी का नाम सीमा है और इनके 3 संताने हैं (दो पुत्र और एक पुत्री)

मोहन का शिक्षा उज्जैन से ही हुआ, यही से राजनीति में कदम रखे और आगे बढते गये, राजनैतिक जीवन की शुरुआत अखिल भारतीय परिषद से किए

वर्ष 1984 मे ABVP उज्जैन के नगर मंत्री उसके बाद 1986 मे विभाग-प्रमुख की जवाबदारी मिला । वर्ष 1988 में ABVP मध्यप्रदेश के प्रदेश सहमंत्री रहे है। 1993-95 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, उज्जैन नगर के सह खंड कार्यवाहक रहे।

मोहन यादव पहली बार 2013 में उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक बने, 2018 में फिर इसी सीट से चुने गये, इसके बाद 2020 में शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किए, उसमें इन्हें उच्च शिक्षा मंत्री के तौर पर शामिल किया गया। 2023 में भी उज्जैन दक्षिण से विधायक चुने गए हैं।

इस बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *