IPL2024 : धोनी अगले सीजन नहीं खेलेंगे – चेन्नई में विकल्प की तलाश

जी हां आपने सही ही सुना है, महेंद्र सिंह धोनी फैंस के थाला अब अगले सीजन के लिए शायद ही उपलब्ध रहें

जैसे ही चेन्नई ने अपने रिटेन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा और उसमें धोनी का नाम था, सभी फैन्स अपने फेवरेट खिलाड़ी को फिर से मैदान में देखने के लिए बेताब हो रहें हैं, और ऐ बेताबी तब से है, जब से कानों ने ये सुना था……

बस इतना सुनना था कि थाला के फैन्स के खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, धोनी को बस विकेट के पीछे खड़े देखना है, वो रन बनाए या न बनाए क्या फर्क पड़ता है, बस वो विकट के पीछे खड़े रहे बस फैंस सब यही चाहते हैं, क्योंकि सबको पता है माही है तो मुमकिन है!!!!

आपको बताते चलें आपने पिछले सीजन में माही को घुटने के बल पर खेलते हुए देखा है, और उनके घुटने का आपरेशन भी हुआ है, लेकिन अभी भी उनके घुटने की समस्या ठीक नहीं हुआ है, अभी भी माही फिटनेस के लिए जूझ रहे हैं और रिहैबिलिटेशन में है ।

अब देखने वाली यह बात होगी कि माही कितने मैच मिस करते हैं और कितने मैच में उपलब्ध रहते हैं

इस सब को ध्यान में रखते हुए चेन्नई ने माही का विकल्प खोजना शुरू कर दिया है,

ऐ हो सकते हैं माही के विकल्प, जिन पर चेन्नई भरोसा दिखा सकती है, हालांकि माही का विकल्प पूरे विश्व क्रिकेट में कोई न हैं और न ही कोई होगा, वो सिर्फ एक था, एक है, और एक ही रहेगा….. फिर भी कुछ विकल्प ऐ है –

Mahi Mar Raha H

पहला विकल्प है के एस भरत : माही के रिप्लेसमेंट के लिए जो पहला नाम है वो है कर्नाटक के केएस भरत, जो 2021 सीजन में RCB के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेल चुके हैं, और मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, जिससे मिडिल-आर्डर मजबूत हो सकेगी

दूसरा विकल्प है जगदीशन नारायण : तमिलनाडु का यह खिलाड़ी काफी समय से चेन्नई में MS के साथ खेल चुके हैं, KKR में जाने से पहले धोनी से विकेट कीपिंग के बहुत से गुर सीखे हैं, और अगर वह धोनी के जगह पर आते हैं तो CSK एक बार फिर मजबूत टीम बनकर उभर सकती है, जगदीशन का T-20 में प्रदर्शन भी अच्छा है, तो ऐसे में जगदीशन को वापस लाया जा सकता है

अगला विकल्प है सैम विल्लंग्स् : इंग्लैंड क्रिकेट का यह खिलाड़ी भी प्रतिभा से भरपूर है, सैम कभी चेन्नई का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट की कुछ प्रतिबद्धता के कारण IPL से अलग होना पड़ा, लेकिन वर्तमान समय में वह इंग्लैंड के किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है, तो हो सकता है चेन्नई इन्हें अपने साथ जोड़ ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *