दोस्तों आपने अभी तक बहुत सारे परीक्षा दिए हुए होंगे और बहुत से लोगों ने तो बस कुछ नंबरों से ही पीछे रह गये होगे तो आज आपको स्कोर बढ़ाने का बहुत ही शानदार तरीके बताता हूं
जान लो ये तरीका कभी नहीं होगे फेल
परीक्षा का समय जैसे -जैसे नजदीक आता है लग जाते हो रट्टा मारने में, तो आपको बता दूं रट्टू बनने से सिर्फ पास हो सकते है, अगर अच्छे नम्बर लाने है तो अपनाओं ये ट्रिक-
आप लोग जब भी परीक्षा देने जाओ तो सबसे पहले उस बिषय केवल बारे के अच्छे से जान लो, और उस बिषय को अपने आस पास देखने की कोशिश करो, ऐसा कोई बिषय – वस्तु नहीं जो आपके आसपास न हो
अब जब परीक्षा में बैठो तो सबसे पहले सभी प्रश्न को अच्छे से पढ़ लो, उसके बाद लिखना शुरू करो, लेकिन सभी प्रश्न को बहुत ध्यान पूर्वक पढ़ो
विषेश ध्यान देने वाली चीज यह रहे कि आप पेन अच्छी क्वालिटी का लेकर जाए, ताकि बीच में कोई परेशानी न हो
उसके बाद आप यह ध्यान दो कि आप किस प्रश्न का उत्तर बहुत अच्छे से लिख पाएंगे, उसका चयन कीजिए जिसके बारे में आप बहुत अच्छे से लिख सकेंगे
आप उस प्रश्न को सबसे पहले लिखिए और सबसे पहले हेडिंग डालिए, और सभी इम्पोर्टेंट लाईनों को अंडर लाइन कीजिए ताकि परिवेक्षक को वह अच्छा लगे और वह आपके कांपी देखकर इंम्प्रेस हो जाए,
फिर आप धीरे-धीरे आप उन प्रश्नों तक जाइए जो आपसे नहीं आता है, ध्यान रहे कोई भी प्रश्न छूटना नहीं चाहते क्योंकि यहां कोई निगेटिव मार्क्स नहीं है, इस प्रश्न को समय लेकर दो-तीन बार पढ़ें, क्योंकि उसका उत्तर उसी में छिपा हुआ होता है,
और इस प्रश्न को भी अन्य प्रश्न की तरह बढ़िया अंडरलाईन करके बस एक्टिव वाइस और पैसिव वाइस करके लिखते जाइए, उसी उसी एक ही शब्द को कई प्रकार से लिखते रहिए
Warsik me adhek number lane ki oupay
Hii
Har
Sir mujhe bhi padna ha imp questions