अमेजांंन को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है, आज अमेजांंन एक बहु-प्रतिष्ठ आनलाइन शापिंग ऐप है, अमेजांंन ने छात्राओं को टेक्नोलॉजी में आगे ले जाने के लिए अमेजांंन फ्यूचर इंजीनियरिंग स्कालरशिप योजना के तहत मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को स्कालरशिप शिप के रूप में प्रतिवर्ष 50000/- देने की बात की हैं, कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए क्या योग्यता है आइए विस्तार से जानते हैं –
योग्यता –
- योजना का नाम: अमेजांंन फ्यूचर इंजीनियरिंग
- वर्ष 2020 के बाद, उच्च माध्यमिक विद्यालय या प्री-युनिवर्सिटी या इंटरमीडिएट या सीबीएसई या आईएससी या फिर उसके समक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए
- छात्राओं का प्रवेश बीई कम्प्यूटर साइंस या बीटेक में प्रथम वर्ष की होनी चाहिए
- छात्राओं का प्रवेश राज्य या राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के द्वारा होना चाहिए
- परिवार की वार्षिक आय 3,00,000 या उससे कम होनी चाहिए
लाभ क्या क्या मिलेगा :
- प्रतिवर्ष 50,000 रूपये की सहायता राशि मिलेगा
- प्रथम वर्ष में लेपटॉप मिलेगा
- अमेजांंन के साथ इंटर्नशिप करके का मौका मिलेगा
आवश्यक दस्तावेज
आवेदक के पास कक्षा 12वीं के प्रमाण पत्र/ रिजल्ट
स्नातक प्रवेश परीक्षा प्रवेश-पत्र
आय प्रमाण पत्र
कालेज में जमा किए गये फ़ीस की रशीद
व अन्य निर्धारित दस्तावेज
आवेदन करने की तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि – 31 दिसंबर 2023
लिंक – http://tinyurl.com/3jmkmvsm
आवेदक इस लिंक के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं
One thought on “अमेजांंन देगा प्रतिवर्ष 50000 रूपये, कैसे यहां जाने……”