लोरियल इंडिया, देश के युवा छात्राओं को लोयियल इंडिया फार यंग वूमेन इन साइंस स्कालरशिप योजना के तहत प्रत्येक मेधावी छात्राओं को स्कालरशिप दे रही है, जिन छात्राओं ने सत्र 2022-2023 में बारहवीं साइंस से उत्तीर्ण की है, उस सभी छात्राओं को लोरियल स्कालरशिप दे रहा है, उसके लिए क्या पात्रता है, कैसे प्राप्त कर सकते हैं। कहां से एप्लाई करें, जानकारी यहां नीचे दिया गया है
योग्यता क्या होगी
- सत्र 2022-2023 में साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना चाहिए
- छात्राओं को साइंस संबंधित पीसीबी, पीसीएम, पीसीएमबी जैसे बिषयों में 85% न्यूनतम अंक प्राप्त हो
- सत्र 2023-2024 में स्नातक साइंस संबंधित बिषयों में एडमिशन हो
- छात्राओं के परिवार की बार्षिक आय 6,00,000 से ज्यादा न हो
चयन की प्रक्रिया
आवेदक छात्राओं के पास 10वीं-12वीं के साथ साथ स्नातक प्रवेश पंजी होना चाहिए
आवेदन के चयन दस्तावेज के सत्यापन, एवं टेलीविजन फोनिक या वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा इन्टरव्यू के बाद किया जाएगा
आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, 6,00,000 या उससे कम होना चाहिए
इसके माध्यम से 2,50,000 रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी
आवेदन के अंतिम तिथि
छात्राओं को आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जनवरी 2024 तक हैं , केवल आनलाइन फार्म ही मान्य होगा
सभी छात्राएं अपना फार्म इस लिंक के माध्यम से भरें
http://tinyurl.com/u8rsrp7y
One thought on “प्रतिभाशाली छात्राओं को लोरियल देगा 6,00,000”