पेपर लीक से छात्र परेशान………..

वर्तमान समय में मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वी से कक्षा 12 वी तक के अर्धवार्षिक परीक्षा चल रहा है, लेकिन आलम यह है कि लगातार हो रहे लीक पेपरों से छात्र कन्फ्यूजन के‌ साथ साथ परेशान भी हो रहे हैं

आपको बताते चले की सुबह 9:00 से 12:00 से 9वीं और 10वीं और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक 11वी और 12वी की परीक्षाएं चल रही है

छात्र पूरे वर्ष अध्ययन करते हैं ताकि परिणाम बेहतर आ सके लेकिन अब परीक्षा के कुछ समय पूर्व ही परीक्षा पेपर सोशल मीडिया पर घूमना शुरू कर देते हैं

इससे छात्रों के साथ लगातार परेशानी का सबब बना हुआ ही है

सोशल मीडिया पर बहुत से प्रश्न पत्र घूम रहे हैं जो कि शत् प्रतिशत यही है का दावा करते हैं, लेकिन एक ही प्रश्न पत्र के बहुत प्रतिलिपि घूम रहे हैं जिससे छात्रों में लगातार confusion बना हुआ है

शिक्षा विभाग ने पेपर लीक न हो उसका सम्पूर्ण व्यवस्था करके रखा, परीक्षा के लिए फोटो कापी करके दिया जा रहा है, उसके लिए अलग से शिक्षक अधिकृत किया गया ताकि इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक न हो, लेकिन इस सबके बावजूद भी परिणाम वही रहा

यहां तक कि सोशल मीडिया ग्रुप टेलीग्राम में माध्यमिक शिक्षा मण्डल और MP BOARD OFFICIAL के नाम से बहुत से ग्रुप बने हुए हैं जो की छात्रों को लगातार तरह-तरह के प्रश्न पत्र भेजकर छात्रों को परेशानी में डालते रहते हैं

4 thoughts on “पेपर लीक से छात्र परेशान………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *