परीक्षा प्रश्न पत्र सिर्फ शिक्षकों के लिए गोपनीय

वर्तमान समय में मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9वी से 12वी तक के बच्चों का अर्धवार्षिक परीक्षा का संचालन हो रहा है

लेकिन इस परीक्षा में असली मोये-मोये तो उन छात्रों का कट रहा है जो प्रश्न पत्र से नकल मार रहे हैं और भेजकर पैसे कमा भी रहे हैं

आपको यहां पर बताते चले शिक्षा मण्डल का द्वारा बनाया गया प्रश्नपत्र सोशल मीडिया में खुलेआम शेयर हो रहा है और उसका काला-बाजारी हो रहा है, छात्र 100 रूपये से लेकर 1000-2000 में हू-ब-हू प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही प्राप्त कर लेते हैं

मजे की बात यह है कि प्रश्न पत्र सिर्फ शिक्षकों के लिए पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है, शिक्षकों को प्रश्नपत्र परीक्षा के समय ही मिलता है और जिनको परीक्षा देना है, उनके पास पहले से ही है वो भी विधिवत हल किया हुआ,

ऐसे में प्रश्न तो उठता है जब सबकुछ ऐसे ही मिल जाता है तो कोई क्यों करें पढ़ाई और क्यों करें इतनी मेहनत

उसमें भी मजे की बात यह है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है और यह सब देख कर आंखे मूंद लिया है

आखिर छात्रों तक परीक्षा से पहले कैसे पहुंचते हैं प्रश्न पत्र, लेकिन शिक्षा मण्डल को कोई फर्क नहीं पड़ता उसे तो सिर्फ खानापूर्ति करना है,

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने पेपर लीक न हो उसके लिए प्रत्येक विद्यालय में खर्च करके हाईटेक फीचर्स के साथ कम्प्यूटर और प्रिन्टर उपलब्ध करवाया है जिसका बिल लाखों में छापा गया लेकिन इन सब का क्या मतलब जब कालाबाजारी रोक ही नहीं सकते, तो फिर क्यों सरकारी पैसों का दुर्पयोग किया जा रहा है

ऐसे में प्रश्न चिह्न तो बहुत से ऊठ रहें हैं, इन छात्रों के भविष्य का फिर क्या होगा जिन्होंने छात्र जीवन में संघर्ष नहीं किये है और इन सभी के भविष्य के लिए कौन उत्तरदाई है???

ऐसी थी गोपनीयता……..

बताया जा रहा की माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने परीक्षा के 1-2 महीने खूब ताम-झाम किया, बोला गया पेपर सिर्फ DEO के लागिन आईडी पर ही खुलेगा, इसके बाद डीईओ सभी प्रचार्य को प्रश्नपत्र देंगे, लेकिन तमाम ताम-झाम के भी यह कोई काम नहीं आया

कुछ जानकारों का कहना है प्रश्न 1-1 करके खोलना था, लेकिन कही से एक साथ ही सभी प्रश्न पत्र खोलकर फोटो कापी किया गया और वहीं से ही प्रश्न पत्र लीक हो गया

4 thoughts on “परीक्षा प्रश्न पत्र सिर्फ शिक्षकों के लिए गोपनीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *