न्यू-पैटर्न….. विषयों को समझ सकें बच्चे इसलिए अब नए पैटर्न से आयेगा पेपर

राज्यशिक्षा केंद्र अब बच्चों को कहानी पढ़ाने और रटाने वाली परंपरा को बंद करके, उन्हें विषयों के ई-लर्निंग के माध्यम से बच्चों को निखारने का प्रयास कर रही है

अभी तक प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को सिर्फ रट्टू तोता बनाने की परम्परा को बंद करने के फिराक में है, पहले बच्चों को कहानियां सुना कर कहानी रटाया जाता था ताकि बच्चों को पाठ कहानी के माध्यम से याद रहे

लेकिन उसमें भी बच्चों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, और इतना सब कुछ करने के बाद भी वे सब भूल जाते थे, इसलिए राज्य शिक्षा केंद्र नये पैटर्न ला रही है

राज्यशिक्षा केंद्र अब लर्निंग आउटकस के आधार पर बच्चों को ई- कक्षाएं संचालित करने का विचार कर रहा है, जिसमें बच्चे वीडियो और ऑडियो के माध्यम से पढ़ व देख सकेंगे यही लार्निग-आउटकस को विकसित करने के उद्देश्य से कक्षा 4थी से 8वीं तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की योजनाओं पर कार्य कर रहा है

बदलाव क्या रहेगा– बार्षिक परीक्षा से पहले सभी बिषयों के प्रश्न बैंक उपलब्ध होंगे

उच्च गुणवत्ता युक्त प्रश्न बैंक विकसित करने के लिए राज्यशिक्षा केंद्र आनलाईन पोर्टल पर कार्य कर रहा है, इसमें सभी प्रश्न को तैयार करने एडिट करने और मोडिरेट करने का विकल्प मौजूद रहेगा, पिछले वर्ष की भांति प्रश्न बनाने वाला अपनी लर्निंग आई-डी से प्रश्न को मोडिरेट करके अपलोड कर सकेगा

प्रश्न पत्र निर्धारित पाठ्य-पुस्तक से लिया जाएगा, इसमें इस बात का विशेष ध्यान दिया जाएगा कि किसी जाति, मद, सम्प्रदाय को ठेस न पहुंचे

आउटकस के अनुसार, बहुविकल्पीय, रिक्त स्थान, अति-लघुउत्तरीय, लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न प्रकार के प्रश्न तैयार किया जाएगा

इसमें अधिकतर राज्यशिक्षा केंद्र कक्षावार व बिषयावार तैयार ब्लू प्रिंट के आधार पर तैयार करेगी

2 thoughts on “न्यू-पैटर्न….. विषयों को समझ सकें बच्चे इसलिए अब नए पैटर्न से आयेगा पेपर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *