दिल खोलकर कमाये करोड़ों रूपए……..❤️❤️🧡♥️❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹

भारत के प्रसिद्ध डाक्टर त्रेहान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, डाक्टर त्रेहान एक बहुत ही प्रसिद्ध डाक्टर है, डाक्टर त्रेहान ने 48000 सफल हार्ट सर्जरी करके एक नया कीर्तिमान रच दिये हैं

देश के अरबपतियों में आपने कई ऐसे व्यापारियों का नाम सुना होगा जिनकी नेटवर्थ करोड़ों में होती है, आज एक डाक्टर है जो इन नामों के बीच अपनी पहचान दर्ज करा चुके हैं

आईए जानते हैं कौन हैं डाक्टर त्रेहान –

डाक्टर त्रेहान को डाक्टरी जन्मजात मिल गया क्योंकि इनके माता पिता को डाक्टर थे

77 बर्षीय डाक्टर त्रेहान एक विश्व विख्यात हार्ट सर्जन है, आपने इन्हें कई टीवी चैनलों और अन्य खबरों में देखा और सुना होगा, डाक्टर त्रेहान आज मेदांता हॉस्पिटल के प्रमुख डाक्टर और चेयरमैन है, इनके चर्चे भारत से लेकर कई देशों में है

इनके अस्पताल गुरूग्राम के साथ -साथ भारत के दिल्ली, पटना , रांची, लखनऊ और इंदौर में है

डाक्टर त्रेहान का व्यक्तिगत जीवन

डाक्टर त्रेहान एक डाक्टर परिवार से संबंध रखते हैं, इनका पूरा नाम नरेश त्रेहान हैं, इनके माता पिता दोनों डाक्टर है, इनका जन्म 12 अगस्त 1946 में पंजाब के बटाला में हुआ था, किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से एम बी बी एस की पढ़ाई पूरी किए, उसके बाद कई जगहों में नौकरी करने के बाद सन 2007 में गुड़गांव में मेदांता हॉस्पिटल की नींव रखी, वही से अपने जीवन की शुरुआत की

उनकी मां एक स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं और पिता ENT विशेषज्ञ थे, भारत के विभाजन तक वे लायलपुर में प्रैक्टिस करते थे, सन् 1969 में उन्होंने शादी कर ली और नवंबर में अमेरिका चले गये उनकी दो बेटियां हैं जबकि उनकी पत्नी मधु त्रेहन एक पत्रकार और लेखिका हैं।

डाक्टर त्रेहान को डाक्टर बनने का लक्ष्य वही से प्राप्त हुआ, हालांकि उनके माता-पिता उन्हें डाक्टरी से दूर रखना चाहते थे, उनका मानना था कि डाक्टरी के पेशा में रहने से अपने परिवार को समय नहीं दे पाते थे जिसका उन्हें अफ़सोस रहता था, लेकिन डाक्टर त्रेहान को उनका काम बहुत पसंद आया, लोगों को रोते आते देखते और हंसते हुए जाते जो उन्हें डाक्टर बनने के लिए प्रेरित करता रहा ।

पुरूस्कार –

  • पद्मश्री पुरस्कार 1991 में शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान राष्ट्रपति द्वारा ँ
  • 2001 में पद्मभूषण पुरस्कार दिया गया (चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष सेवा देने के लिए) राष्ट्रपति द्वारा
  • 2002 में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा डां. CB ROY पुरस्कार
  • 2017 में इण्डिया टुडे ने टाप 50 ताकतवर लोगों में से 35 वें नंबर पर रखा

2 thoughts on “दिल खोलकर कमाये करोड़ों रूपए……..❤️❤️🧡♥️❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *