देश में फिर से कोरोना के लक्षण देखने को मिल रहें हैं, यह कोरोना का नया रूप है जो पिछले वाले सभी प्रकारों से भी ज्यादा खतरनाक है, इस नये कोरोना वैरिएंट को JN-1 नाम दिया गया है, यह भारत के दक्षिणी हिस्से में देखने को मिला है, और अभी तक इसके चपेट में 3000 से भी ज्यादा लोग आ चुके हैं और इससे 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है, इसके केश सबसे ज्यादा केरला में देखने को मिला है, वहां पर पूरे देश के 2000 से अधिक केश देखने को मिला है, WHO ने पूरे विश्व भर में कोविड-19 के लिए अधिसूचना जारी किया है, जिसमें इस वैरिएंट को अभी तक का सबसे ख़तरनाक वैरिएंट बताया है
कितना ख़तरनाक है यह वैरिएंट
कोरोना के इस वैरिएंट को सबसे पहले अगस्त में लक्जमबर्ग (यूरोप) में मिला, और धीरे धीरे विश्व के 42 देशों में फैल चुका है, यह बाकी वैरियटों से भी ज्यादा तेजी से लोगों को संग्रमित करता है, और यह लोगों इम्यून सिस्टम को बहुत तेजी से कम करता है, लोग इसके बारे में समझ पाये या कुछ जान पाए तब तक यह पूरे शरीर में फैल कर संक्रमित कर देता है
भारत सरकार के कदम
भारत सरकार द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकारों ने इसके रोकथाम के लिए कमर कस चुकी है, सभी अस्पतालों को अपने तंत्र को दुरुस्त करने के आदेश दे दिए हैं,
और अस्पताल प्रबंधकों ने इस पर अमल करना शुरू कर दिया है, केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत का कहना है, 90% मरीज आईसोलेशन में ही ठीक हो रहें हैं बाकी के लिए हमारी टीम तैयार है, वर्तमान समय में दक्षिण भारत पर (केरला, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड में वृद्धि देखी गई है साथ में गुजरात में भी एक्का दुक्का केश देखने को मिला है
कोरोना वायरस का इतिहास
यह पहली बार नहीं है जब इस संक्रमण को देखा गया है, इससे पहले यह 1965 में देखा गया जिसका पहचान एक सर्दी ज़ुकाम के रूप में हुआ था, यह पहली बार हुआ था जब मानव और जानवरों में एक प्रकार के बीमारी को देखा गया
उसके बाद इस वायरस का उपयोग चीन के वुहान शहर में अपने लैव में तैयार किया और फिर ये वही से बाहर आ गया और समूचे विश्व में फैल गया, इसलिए चीन को कोरोना के जनक के रूप में जाना जाता है, अभी तक का यह पहला खोज है, जिसके खोज का श्रेय खुद खोजकर्ता नहीं ले रहा है
कैसे फैलता है कोरोना
- इसके फैलने का सबसे सरल माध्यम हवा है
- यह एक परिजीवी प्रकार का बिषाणु है जो लोगों के शरीर में जीवित रहता है और समय-समय पर अपने को बड़ा करते रहता है
- यह वायरस व्यक्तियों में पहले से ही जो कोरोना संक्रमित है उन लोगों के माध्यम से फैलता है ।
- यह बीमारी किसी कोरोना संक्रमित लोगों के खांसी करने, सांस छोड़ने, नाक या मुंह से पैदा होने वाली छोटी बूंदों के माध्यम से दूसरे व्यक्ति में फैलती है |
- अभी तक के ख़ोज से पता चलता है कि कोरोना वायरस मुख्य रूप से हवा के बजाय श्वसन बूंदों के संपर्क से फैलता है।
कोरोना वायरस के लक्षण
अगर आपके शरीर में लगातार थकान, बुखार, सूखी खासी, नाक का बंद हो जाना, गले में खराश, सांस लेने मे कठिनाई हो तो कोरोना की जांच अवश्य करवाएं
बचाव के उपाय
- स्वच्छता: अपने शरीर को पूरी तरह से स्वच्छ रखें, लगातार साफ साबुन से हाथ धोते रहें, सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें
- सामाजिक दूरी: किसी भी व्यक्ति को स्पर्श करने से बचें, दो व्यक्तियों के बीच एक सामान्य दूरी लगभग 3 मीटर बनाकर चलें, संक्रमण के दौरान लोगों से ज्यादा मेलजोल न करें
- डाइट पर रखें ध्यान: ध्यान रहे कोरोना संक्रमित व्यक्ति और सभी व्यक्ति अच्छे प्रोटीन युक्त पदार्थों का सेवन करें, फल को अच्छे से धुल कर खाए,
- पानी: पानी जब भी पिए बिना गर्म किया हुआ पानी न पिएं, पानी को उबालकर ही पीएं
- यात्राएं: जोखिम से भरें यात्रा न करें, बहुत जरूरी हो तभी ही यात्रा पर जाए, कोशिश करें कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कम से कम करें
- भरोसेमंद स्रोत से जानकारी एकत्रित करना : आजकल इंटरनेट पर बहुत से एक्टर्स बैठे हुए हैं आपको ज्ञान देने के लिए, आप कोई भी जानकारी भरोसेमंद स्रोत से ही लें
FAQ
- कोरोना वायरस बीमारी क्या है?
- कोरोना की शुरुआत कब और कहां हुई?
- क्या छूने से कोरोना हो सकता है?
- अगर मुझे कोरोना है तो मुझे क्या करना होगा?
- कोरोना से ठीक होने में कितने दिन का समय लगता है?
- कोरोना से लड़ने के लिए कौन सा विटामिन चाहिए? विटामिन D
- कौन सी सब्जी में विटामिन डी पाया जाता है? _मसरूम